सरकारी योजना में आवास दिलाने के बहाने ठगी करने वालों को कोर्ट से राहत नहीं

सूरत. सूरत अर्बन डवलपमेंट अथॉरिटी के प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास और दुकानें दिलाने के बहाने लोगों के साथ ठगी करने के मामले में लिप्त दो आरोपियों को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। मंगलवार को सेशन कोर्ट ने आरोपित पिता-पुत्र की अग्रिम जमानत अर्जी नामंजूर कर दी।
आभवा गांव गीताजंली मोहल्ला निवासी आरोपी ईश्वर मोहन मैसुरिया और संदीप ईश्वर मैसुरिया समेत तीन आरोपियों के खिलाफ वेसू थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर लोगों को सुड़ा की आवास योजना में आवास और दुकानें दिलाने के बहाने तीन लाख रुपए ऐंठ लिए और आवास नहीं दिलवाए। मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए पिता-पुत्र ने कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की थी। सुनवाई के दौरान अतिरिक्त लोक अभियोजक उमेश पाटिल ने दलीलें पेश की। अंतिम सुनवाई के बाद दलीलें और जांच अधिकारी के हलफनामे को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने आरोपियों की अर्जी नामंजूर कर दी।

Aabhawa VillagesuratUmesh Patilurban development authority