अब टॉयलेट क्लीनर भी नकली! सरथाणा में फैक्ट्री का भंडाफोड़

सूरत. सूरत में बर्तन, टाइल्स, बाथरूम वॉशिंग लिक्विड बनाने वाली ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट माल बनाने की फैक्ट्री सरथाणा में भंडाफोड़ हुआ है। मुंबई की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी कर 3.31 लाख का माल जब्त कर एक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, मुंबई में नेत्रिका कंसल्ट प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर विनोद सुमरा सूरत पहुंचे थे। बाथरूम वॉश के लिए देश की मशहूर कंपनी फिनाइल को उनकी कंपनी के कानूनी काम के लिए अधिकार दिया गया है। जबकि कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं कि इस फिनाइल कंपनी के नाम-स्टीकर और डिब्बे के नाम पर निम्न गुणवत्ता का सामान पैक करके बाजार में बेचा जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने सरथाणा इलाके में सीमाड़ा कैनाल रोड पर राणा एंटरप्राइज के नाम से एक बड़े शेड की आड़ में चल रही फैक्ट्री पर छापा मारा।यहां से भारी मात्रा में नकली फिनाइल, टॉयलेट क्लीनर, टाइल क्लीनर, डिश वॉशर का बड़ा जत्था बरामद हुआ।
इस बांडेड कंपनी के स्टीकर, डिब्बे, बोतलें भी काफी मात्रा में मिलीं। पुलिस ने फैक्ट्री चलाने वाले अतुल वजू गलानी (निवासी मारुतिधाम रो हाउस, सरथाणा) को गिरफ्तार कर लिया।

Netrika Consult Private LimitedSarthanasuratSurat policeToilet CleanerVinod Sumra