
ओडिशा में सफाई कर्मी बन पुलिस ने 14 साल से वांछित लूट के आरोपी को दबोचा
फैक्ट्री कर्मी पर फायरिंग कर 1.77 लाख की लूट की वारदात को दिया था अंजाम
सूरत. वराछा में फायरिंग कर 1.77 लाख की नकदी लूटने के मामले में 14 साल से वांछितआरोपी को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस कर्मी दस दिनों तक सफाई कर्मी और ऑटो चालक बनकर घूमे।
वराछा थाने के पीआई आर.बी गोजियाने बताया कि कतारगाम के नारायण नगर में रहने वाले विनय कापड़िया गत 26 सितंबर 2011 की शाम अश्विनीकुमार रोड अजंता इंडस्ट्रियल में अपनी कपड़ा फैक्ट्री में श्रमिकों को वेतन का भुगतान कर रहा था। करीब साढ़े छह-सात बजे तीन अज्ञात व्यक्ति पिस्तौल लेकर अंदर घुस आए। फैक्ट्री कर्मचारी पर फायरिंग कर वेतन के 1.77 लाख रुपए लूटकर बाहर भागने लगे। हालांकि, फायरिंग की आवाज के कारण बाहर भीड़ जमा हो गई और लुटेरों में से प्रभात उर्फ रघु गोपी स्वाई को भीड़ ने पकड़ लिया । जांच के दौरान पुलिस ने समय-समय पर कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पांचवां आरोपी टुल्लू उर्फ लाला सुभाष नायक 14 साल से पुलिस गिरफ्त से बाहर था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी टुल्लू नायक ओडिशा के नागागढ़ जिले के अपने पैतृक गांव धजेला में है। सूचना पर वराछा पुलिस की एक टीम 10 दिन पहले वहां पहुंची। इसके बाद आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस कर्मी कभी सफाई कर्मी बने तो कभी ऑटो चालक। आखिरकार पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल रही और उसे गिरफ्तार कर लिया।