सुमुल के नाम पर डुप्लीकेट घी बनाकर बेच रहा एक गिरफ्तार, चार वांछित
कामरेज थाना क्षेत्र के कठोर गाँव की मानसरोवर बिल्डिंग में सुमुल डेयरी के नाम से बनाए जा रहे डुप्लीकेट घी के साथ एक को कामरेज पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बारडोली : कामरेज थाना क्षेत्र के कठोर गाँव की मानसरोवर बिल्डिंग में सुमुल डेयरी के नाम से बनाए जा रहे डुप्लीकेट घी के साथ एक को कामरेज पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत ग्रामीण की कामरेज पुलिस शुक्रवार को गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली थी कि कठोर गाँव की मान सरोवर बिल्डिंग में स्थित A/07, फ्लॅट नंबर 408 में निवासी प्रवीण हरखाणी उसके मकान में ही सुमुल डेयरी के नाम से घी बनाकर बेच रहा है। इसी सूचना के आधार पर सुमुल डेयरी के लीगल अधिकारी और सूरत महानगर पालिका के फूड सेफ़्टी ऑफिसर को कामरेज थाने में बुलाकर इस बारे में वाकिफ किया। बाद में उनको साथ में रखकर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। वहाँ मौजूद प्रवीण रमेश हरखाणी (निवासी मानसरोवर बिल्डिंग, कठोर, सूरत, मूल निवासी धारी, अमरेली) को गिरफ़्तार किया । पुलिस ने उसके पास से डुप्लीकेट घी के 1 लीटर वाले 108 टीन किंमत रु. 68,040, शिलिंग मशीन किंमत रु. 30 हजार और अन्य सामान मिलाकर कुल 1 लाख 540 रुपए का सामान बरामद किया। इस मामले में डुप्लीकेट घी और पेकिंग के लिए मटीरियल्स भेजने वाले भावेश डोबरिया, नीलेश मगन सावलिया (निवासी मेघ मल्हार, सरथाणा जकातनाका, सूरत), परेश मगनभाई सावलिया (निवासी मेघ मल्हार, सरथाणा जकातनाका, सूरत) और डुप्लीकेट घी खरीदने वाले विशाल सतीशकुमार शाह (मल्हार फ्लेट, तादवाड़ी, रांदेर रोड, सूरत) को वांछित घोषित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।