टेम्पो में विदेशी शराब की तस्करी करते हुए एक गिरफ्तार

बारडोली. सूरत जिला एलसीबी पुलिस ने वलथाण गांव की सीमा से बंद बॉडी वाले टेम्पो में विदेशी शराब का जत्था जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है
पुलिस के मुताबिक, एलसीबी को सूचना मिली थी कि एक बंद बॉडी वाले में कंपनी के पार्सल की आड़ में अवैध रूप से विदेशी शराब भरकर अंकलेश्वर की ओर ले जाई जा रही है। टेम्पो फिलहाल पलसाणा से गुजर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वलथाण गांव की सीमा में मारुति टी सेंटर के सामने नेशनल हाईवे नंबर 48 पर नाकाबंदी की और सूचना के अनुसार टेम्पो को रोककर तलाशी ली। टेम्पो में बिल्टी और बिल के तहत पुराने बॉक्स में विदेशी शराब का जत्था छिपाकर ले जाया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने टेम्पो चालक जिग्नेशभाई चंपकभाई पटेल (रहने वाला मोतापोंढा, ता. कपरडा, जि. वलसाड) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने टेम्पो से विदेशी शराब की 1644 बोतलें बरामद की। जिसकी कीमत 4,54,680 रुपए बताई गई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को वांछित घोषित किया है।

foreign liquorJigneshbhai Champakbhai Patellcb policeNational Highway No. 48suratValthan Village