एक लाख रुपए से अधिक के गांजा के जत्थे के साथ एक गिरफ्तार

कापोदरा पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर दबोचा

सूरत. कापोदरा पुलिस ने कापोदरा के भरवाड़ फलिया के एक मकान में छापा मारकर 1.05 लाख रुपए से अधिक की कीमत के 10 किलो 580 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, कापोदरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कापोदरा भरवाड़ फलिया स्थित पेथा भाई की चाल रहने वाले एक युवक ने घर में गांजा का जत्था छिपा रखा है और वह पुड़िया बनाकर बेचता है। सूचना ने आधार पर पुलिस ने उक्त मकान में छापा मारा और युवक को धर दबोचा। तलाशी लेने पर मकान से 10 किलो 580 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 1.05 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम किशोरचंद्र महाराणा है और वह मूलतः ओडिशा का निवासी है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह ओडिशा से गांजा का जत्था मंगवाकर यहां पर बेचता था। यह जत्था उसने ओडिशा के गंजाम जिले के सचिना गांव से मंगवाया था। पुलिस ने गांजा का जत्था जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और गांजा का जत्था सप्लाई करने वाले को वांछित घोषित किया है।