चलथाण से शराब से भरे टैम्पो के साथ एक पकड़ा गया

बारडोली: कडोदरा जी.आई.डी.सी. पुलिस ने चलथाण गांव की सीमा में नेशनल हाईवे नंबर 48 पर से ले जाया जा रहा विदेशी शराब का जत्था तथा आईशर टैम्पो के साथ एक आरोपी को पकड़ कर कुल कीमत रु. 13.31 लाख से अधिक का मुद्दामाल कब्जा किया था।
कडोदरा जी.आई.डी.सी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, पलसाना की तरफ से एक आईशर टैम्पो शराब का जत्था भर कर कडोदरा हो कर कामरेज की तरफ जाने वाला है। जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने चलथाण गांव की सीमा में नेशनल हाईवे नंबर 48 पर वॉच लगाई थी। उस समय सूचना के अनुसार टैम्पो आते ही पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी लेते अंदर से 4128 बोतल विदेशी शराब कीमत रु. 5.31 लाख का जत्था पकड़ा था। पुलिस ने आरोपी श्यामसुंदर पन्नालाल राजबली सरोज (उ.व.41, रहे वसई, मुंबई, मूल रहे जोनपुर उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया था। जब कि अविनाश जाट नाम के व्यक्ति को वांटेड घोषित किया था। पुलिस ने मौके पर से शराब के अलावा टैम्पो कीमत रु. 8 लाख और मोबाइल फोन मिल कर कुल 13 लाख 31 हजार 500 रुपए का मुद्दामाल कब्जा किया था।

BardoliChalthan VillageGIDC PoliceNational Highway