पाटीदार नाबालिग अपहरण-दुष्कर्म मामला: आरोपी घटनास्थल पर लाया गया

सूरत। सरथाणा क्षेत्र में 17 वर्षीय पाटीदार नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को क्राइम ब्रांच पुलिस घटनास्थल पर लेकर पहुंची। समाज की मांग के अनुरूप कराए गए रि-कंस्ट्रक्शन के दौरान बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के लोग मौके पर मौजूद रहे। आरोपी को पुलिस द्वारा घटनास्थल पर लाए जाने के साथ ही क्षेत्र में कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त किया गया।
पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट समाजजनों ने ‘सूरत पुलिस जिंदाबाद’ के नारे लगाए और जांच टीम पर फूलों की वर्षा कर सम्मान जताया। मौके पर पंचनामा व अन्य जांच प्रक्रियाएं पूरी की गईं।
पुलिस जांच में सामने आया कि 26 वर्षीय आरोपी अरविंद पंचासरा, जो शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है, ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर उसका अपहरण किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसकी तलाश में क्राइम ब्रांच लगातार जुटी हुई थी।

– 38 दिन बाद आरोपी तक पहुंची पुलिस
घटना के बाद फरार आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच ने तकनीकी सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस का सहारा लिया। 38 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। मंगलवार को उसे उसी स्थान पर लाया गया, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया था।

– पोक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला
क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केस में मजबूत सबूत जुटाए गए हैं और आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए पुख्ता चार्जशीट अदालत में पेश की जाएगी।

PatidarSamachar SansaarSarthanasurat