पीएम आवास योजना के नाम पर लोगों से 50 लाख की ठगी
ठग युवक के खिलाफ खटोदरा थाने में मामला दर्ज
सूरत। शहर के वेसू क्षेत्र में पीएम आवास योजना में फ्लैट और दुकानें दिलाने के बहाने पांच जनों से पंचास लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रजनीश मंगा राठौड़ (निवासी पनास) और चिराग जरीवाला (निवासी, साई समर्पण सोसायटी , पांडेसरा) ने खटोदरा आशीर्वाद फ्लैट निवासी बाबू पटेल समेत पांच जनों के साथ धोखा किया। दोनों ने पांचों जनों को वेस्यू के सुमन तापी आवास में फ्लैट और दुकानें दिलाने के बहाने 50 लाख रुपए ऐंठ लिए। बाद में उन्होंने न तो दुकानें और फ्लैट दिलाए और ना ही रुपए लौटाए। रुपए मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।