विदेशी शराब से भरा पिकअप जब्त, एक गिरफ्तार

6.80 लाख की शराब समेत 13 लाख से अधिक का मुद्दामाल जब्त

बारडोली: पलसाणा तहसील के बलेश्वर गांव की सीमा से विदेशी शराब का जखीरा लेकर जाते एक पिकअप के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया है। टेम्पो से 6.80 लाख रुपए की शराब सहित कुल 13.85 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सूरत जिले की एलसीबी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बंद बॉडी वाला बोलेरो पिकअप चालक दमण से विदेशी शराब का जखीरा भरकर सूरत की ओर आ रहा है। पुख्ता सूचना के आधार पर बलेश्वर गांव की सीमा में इको टेक्सटाइल पार्क के पास सर्विस रोड पर ब्रह्मासी कॉम्प्लेक्स के सामने मुंबई से अहमदाबाद जाते नेशनल हाईवे नंबर 48 पर निगरानी रखी गई। सूचना के अनुसार पिकअप आते ही पुलिस ने उसे रोककर चालक आकाशभाई रामजीभाई सरोज (उम्र 21, भिवंडी, जि. ठाणे, महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने पिकअप से विदेशी शराब की 3876 बोतलें बरामद की, जिसकी कीमत 6 लाख 80 हजार 952 रुपए बताई। पुलिस ने शराब का जत्था समेत सात लाख रुपए का पिकअप एक मोबाइल फोन सहित कुल 13 लाख 85 हजार 952 रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को वांछित घोषित किया है।