नो ड्रग्स इन सूरत अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई : दो लाख के गांजा के जत्थे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सूरत। चौक बाजार पुलिस ने नो ड्रग्स इन सूरत सिटी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए वेड रोड क्षेत्र से एक युवक को दो लाख रुपए से अधिक के गांजा के जत्थे के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी की वेड रोड वालीनाथ चौक के पास तिरुपति सोसायटी के एक मकान में नशाकारक पदार्थ छिपा पर रखा है। सूचना के आधार पुलिस ने मकान में छापा मारा। तलाशी के दौरान दो लाख रुपए से अधिक की कीमत का दो किलो से अधिक गांजा का जत्था बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा का जत्था रखने वाले आरोपी रोहित उत्तम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Chowk Bazar PoliceNDPS ActNo DrugssuratTirupati Society