पुलिस हैंड कांस्टेबल पर लगा बलात्कार का आरोप, बैंकर युवती का कर रहा था यौन शोषण

रणजीत मोरी नाम के हैड कांस्टेबल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

सूरत। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या कहे? ऐसा ही एक वाकिया सूरत में सामने आया है। ट्रैफिक पुलिस विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल रणजीत मोरी पर एक बैंकर युवती ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पुलिस हैड कांस्टेबल रणजीत मोरी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवती बैंकर है और एक मल्टी नेशनल बैंक में नौकरी करती है। आरोपी हैड कांस्टेबल जब उधना थाने में तैनात था तभी पीड़िता उसके संपर्क में आई थी। इसके बाद से आरोपी ने युवती का यौन शोषण करना शुरू किया। आरोपी पीड़िता को डरा धमकाकर और ब्लैक मेल कर अलग अलग जगह ले जाता और बलात्कार करता था। आरोपी ने मंगलसूत्र और सिंदूर लगाकर शादी का नाटक भी किया था। यहीं नहीं युवती ने आरोप लगाया है कि एक बार जबरन ऑटो से खींचकर आरोपी उसे फार्म हाउस में ले गया था और बलात्कार किया था। आरोपी हैड कांस्टेबल की इस हरकत से त्रस्त युवती ने सीसीटीवी फुटेज समेत कई सबूतों के साथ आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी हैड कांस्टेबल रणजीत मोरी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।