घूस के तौर पर आइफोन लेते पुलिस निरीक्षक गिरतार
नवसारी एसीबी ने नवसारी के धोलाई बंदर मरीन पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक को घूस के तौर पर 1.44 लाख रुपए का आईफोन लेते हुए रंगे हाथ गिरतार कर लिया
सूरत.नवसारी एसीबी ने नवसारी के धोलाई बंदर मरीन पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक को घूस के तौर पर 1.44 लाख रुपए का आईफोन लेते हुए रंगे हाथ गिरतार कर लिया। एसीबी की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया है कि इस मामले में शिकायतकर्ता धोलाई बंदर से जाने वाली बोट को लाइट डीजल की बिक्री करता है। उसके पास इसका लाइसेंस भी है। लेकिन गत दिनों मरीन पुलिस थाने के पीआई दिनेश जमनादास कुबावत ने उसे लाइसेंस के साथ थाने बुलाया था। जब वह थाने पहुंचा तो पीआई दिनेश ने उसे धमकाते हुए कहा कि डीजल बिक्री का धंधा जारी रखने के लिए उसे कुछ व्यवहार करना पड़ेगा। इस दौरान उसने 1.44 लाख रुपए का नया आईफोन देने का दबाव डाला। लेकिन शिकायतकर्ता यह देना नहीं चाहता था। उसने नवसारी एसीबी में संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद एसीबी पीआई बीडी राठवा ने शुक्रवार को ट्रैप लगाया। पीआई दिनेश जमनादास कुबावत मरीन थाने में फोन की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरतार हो गया। यह कार्रवाई सूरत एसीबी के नियामक आरआर चौधरी के मार्गदर्शन में की गई है।