सूरत में गणेश पंडाल में पथराव के बाद उपद्रव, 27 उपद्रवियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
सैयदपुरा क्षेत्र में रविवार देर रात की घटना, हालात पर काबू पाने पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
सूरत। शहर में एक ओर गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। इस बीच शहर के सैयदपुरा क्षेत्र से अप्रिय घटना सामने आई है। रविवार रात कुछ लोगों द्वारा गणेश पंडाल पर पथराव किए जाने के बाद गणेश भक्तों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर लिया। इस दौरान दो समुदायों के बिच आमने सामने पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। जिससे हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इसके बाद से हालात काबू में है और क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस में पंडाल में पथराव करने के आरोप में दो नाबालिग समेत छह जनों को हिरासत में लिया हैं वहीं, पथराव और आगजनी की घटना में अब तक पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में अब तक पुलिस ने तीन अलग अलग एफआईआर दर्ज की है। घटना के बाद से पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। फिलहाल इलाके में शांतपूर्ण स्थिति है और हालात पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं।