सूरत. मकर संक्रांति जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे पतंग बाजार में प्रतिबंधित चीनी मांझे की अवैध बिक्री भी शुरू हो गई है। सारोली पुलिस ने नियोल चेक पोस्ट से एक युवक को 21 हजार रुपए से अधिक के चीनी मांझे के जत्थे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक सारोली पुलिस की टीम शुक्रवार को नियोल चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग में थी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उधना अमन सोसायटी निवासी रईस शौकत सोलंकी नाम के युवक को पकड़ कर तलाशी ली। इस दौरान युवक के पास के बैग से प्रतिबंधित चीनी मांझे के 21 हजार रुपए की कीमत के 108 बोबिन मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।