
अंकलेश्वर में स्पा की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस छापेमारी में छह युवतियां मुक्त
– सिग्नेचर शॉपिंग सेंटर स्थित रोज स्पा पर रेड, मैनेजर गिरफ्तार, महिला संचालिका फरार
अंकलेश्वर. भरुच जिले के अंकलेश्वर शहर में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार के एक बड़े मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। महावीर टर्निंग के पास स्थित सिग्नेचर शॉपिंग सेंटर में संचालित “रोज स्पा” पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध गतिविधियों का खुलासा किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने छह युवतियों को मुक्त कराया, जबकि स्पा के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्पा की महिला संचालिका फरार बताई जा रही है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी कि रोज स्पा में मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने पहले डमी ग्राहक को स्पा में भेजा। जांच में जैसे ही यह स्पष्ट हुआ कि वहां अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं, पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।
छापेमारी के दौरान स्पा परिसर से छह युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत रिहा किया है। वहीं, मौके से स्पा में मैनेजर के तौर पर काम कर रहे वासु वक्ताराम को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से नकद राशि और मोबाइल फोन बरामद किए। कुल 11 हजार 500 रुपये का मुद्दामाल जब्त किया गया है, जिसे अवैध गतिविधियों से जुड़ा माना जा रहा है।
इस मामले में पुलिस ने रोज स्पा की महिला संचालिका अनिता सिंह रामबरन को मुख्य आरोपी मानते हुए फरार घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि छापेमारी से पहले ही वह मौके से निकल गई थी। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
अंकलेश्वर बी डिवीजन पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। मानव तस्करी रोकथाम अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है और क्या अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के स्पा के जरिए अवैध धंधा चलाया जा रहा है।
