शर्मसार करने वाली घटना : चचेरे भाई ने नौ साल की बहन से किया यौन दुराचार

सूरत। शहर के कतारगाम क्षेत्र में भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। चाचा – चाची की गैर मौजूदगी में चचेरे भाई ने अपनी नौ साल की बहन के साथ यौन दुराचार किया। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक हीरा कारीगर है। वह कतारगाम क्षेत्र में रहता है। उसके चाचा भी परिवार के साथ पास में ही रहते हैं। इस दौरान चाचा – चाची शाम के समय खरीदारी करने बाजार गए थे, तभी आरोपी जब घर पहुंचा तो नौ साल की चचेरी बहन को घर में अकेली पाकर उसमें का हैवान जाग उठा। उसने बहन के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। वह जब यह घिनौनी हरकत कर रहा था तो पड़ोसी ने उसे देख लिया। बच्ची के माता पिता के घर लौटने पर पड़ोसी ने आरोपी की हरकत के बारे में उन्हें बताया और मामला थाने पहुंचा। कतारगाम पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और बीएनएस धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

KatargamKatargam PoliceSexual misconductsurat