सूरत: अडाजण पाटिया इलाके से एक कपड़ा दलाल का अपहरण कर उससे 30 लाख रुपए की क्रिप्टो करेंसी लूटने के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, उधना उमर मेंशन निवासी आरोपी वसीम सोलंकी ने अपने साथियों कैलाश पाटिल उर्फ केलिया, बंटी पाटिल उर्फ दयावान व अशोक वाला उर्फ भूरिया के साथ मिलकर अडाजण पाटिया निवासी दलाल मुस्तकिम झुनझुनिया को लूटने की साजिश रची थी। उसने मुस्तकिम से दोस्ती की। उसके बाद यूएसडीटी कॉइन का सौदा करने के बहाने उसे जैनब अस्पताल के निकट बुलाया था। जहां कैलाश व उसके दो साथियों ने कार में मुस्तकिम का अपहरण कर लिया। उसे कार में शहर के अलग-अलग इलाकों में घुमाया। मारपीट कर उसकी जेब से 18 हजार रुपए नकद लूट लिए। जान से मारने की धमकी देकर उससे जबरन 32 हजार 71 यूएसडीटी कॉइन अपने वॉलेट में ट्रांसफर करवा लिए थे। उसके बाद वे मुस्तकिम को लिम्बायत इलाके में छोड़कर फरार हो गए थे। उनके कब्जे से छूटने के बाद मुस्तकिम ने रांदेर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। एसओजी पुलिस ने तीनों हिस्ट्रीशीटरों को ढूंढ निकाला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद अडाजण पाटिया इलाके में जहां से उन्होंने अपहरण किया था वहीं पर तीनों आरोपियों का जुलूस भी निकाला था। मामले में वसीम की लिप्तता सामने आने पर वह शहर छोड़ कर भागने की फिराक में था, लेकिन उस पर नजर रख रही एसओजी की एक टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वसीम राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर का मूल निवासी हैं तथा सूरत में कंस्ट्रक्शन का काम करता है।