सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस ने ढाई करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा

सूरत. क्राइम ब्रांच पुलिस एमडी ड्रग्स को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर रविवार शाम कामरेज के वेलंजा से ढाई करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद देर रात भरूच पुलिस के साथ मिलकर अंकलेश्वर में एक फैक्ट्री पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सूरत क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कामरेज के वेलंजा में एक कार में भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स आ रही है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने निगरानी स्थापित की और सूचना के अनुसार कार को रोका और जांच के दौरान कार से ढाई करोड़ रुपये से अधिक की एमडी ड्रग्स की मात्रा मिली। पुलिस ने ड्रग्स जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की तो पता चला कि एमडी ड्रग्स अंकलेश्वर की एक केमिकल फैक्ट्री से लाई गई थी। देर रात सूरत और भरूच पुलिस ने अंकलेश्वर की केमिकल फैक्ट्री पर छापा मारा।

Crime BranchKamrejMD drugssurat