सूरत पुलिस ने मारा रेव पार्टी पर छापा, एक विदेशी गर्ल समेत 14 गिरफ्तार

सूरत. सूरत में स्पा, होटल और फार्म हाउसों पर पुलिस की दबिश बढ़ रही है। ऐसी जगह वेश्यावृत्ति और नशाखोरी के अड्डे बन गए हैं। इस दौरान सीआईडी क्राइम पुलिस ने मगदला क्षेत्र में
दिवाली से पहले एक घर में शराब, शबाब और ड्रग-मारिजुआना पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए एक विदेशी युवती समेत 14 जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, मगदल्ला इलाके में चल रही एक रेव पार्टी में रेड की गई। जिसमें एक थाई लड़की समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहां ड्रग्स, गांजा और शराब की पार्टी चल रही होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सीआईडी ​​क्राइम की ओर से छापेमारी की गई। सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए सूरत सिविल अस्पताल लाया गया है।

CID CrimeMagdala arearave partysuratSurat police