विदेशी शराब के साथ टेम्पो चालक गिरफ्तार

बारडोली. पलसाणा पुलिस ने जोलवा के पास से विदेशी शराब से भरे टेम्पो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2.62 लाख रुपए की विदेशी शराब समेत कुल 7.72 लाख रुपए का मुद्दामाल बरामद किया है।

पलसाणा पुलिस गुरुवार को गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक सफेद रंग का बंद बॉडी वाले टेम्पो बड़ी मात्रा में विदेशी शराब भरकर जोलवा ग्राम पंचायत की तरफ से जोलवा पाटिया की ओर आ रहा है।सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर टेम्पो को पकड़ा। पुलिस ने टेम्पो चालक गणेश संतोष बिजागरे (उम्र 38, निवासी 302, आराधना लेकटाउन विभाग-2, जोलवा, ता. पलसाणा, मूल निवासी जलगांव, महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया और टेम्पो से विदेशी शराब की 2064 बोतलें जब्त की। जिसकी कीमत 2,62,560 रुपए बताई गई है। पुलिस ने शराब के जत्थे के साथ ही पांच लाख रुपए का टेम्पो, एक मोबाइल फोन मिलाकर कुल 7 लाख 72 हजार 560 रुपए का मुद्दामाल जब्त किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों अरविंद हुकुमचंद शाह (शिवसागर सोसायटी, दस्तान, ता. पलसाणा), विरेंद्र उर्फ वीरू राजपूत (जोलवा, ता. पलसाणा) और सागर महादेव लोनारी (आराधना लेकटाउन, जोलवा, ता. पलसाणा) को वांछित घोषित किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पलसाणा में छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत लिंबायत थाने में एक मामला, मारपीट और शराब का मामला और नवसारी ग्रामीण में शराब का मामला दर्ज है।

Arvind Hukumchand ShahBardoliforeign liquorGanesh Santosh BijagarePalsana Police