सूरत। वर्ष 2007 में लिंबायत में एक ज्वेलर्स शॉप में हुई डकैती के मामले में 19 साल से फरार चल रहे आरोपी को लिंबायत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तकनीकी और ह्यूमन सोर्सेस के जरिए पुलिस मध्यप्रदेश पहुंची और जांबुवा से आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम नाना उर्फ नानसिंह वसुनिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2007 में साथियों के साथियों के साथ मिलकर लिंबायत के मधुर ज्वेलर्स शॉप में धावा बोला था और दुकान मालिक और परिजनों पर हमला कर 8 लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी के गहने लूट कर फरार हो गए थे। उस समय अन्य आरोपी तो पकड़े गए थे लेकिन आरोपी नाना वसुनिया फरार हो गया था। अब 19 साल बाद आरोपी को मध्यप्रदेश से पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।