कपड़ा व्यापारी से 78 लाख की धोखाधड़ी मामले में छह साल से फरार आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार

उधार में माल खरीदकर पेमेंट चुकाए बिना हो गया था रफूचक्कर

सूरत. कपड़ा व्यापारी के साथ 78 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने के मामले में छह साल से फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने अहमदाबाद से धर दबेचा है। आरोपी यहां असरवा क्षेत्र में रहता था।

क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि सालबतपुरा थाने में वर्ष 2019 में दर्ज धोखधड़ी के मामले का वांछित आरोपी अहमदाबाद के असरवा क्षेत्र में रहता है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस की एक टीम अहमदाबाद रवाना की गई थी। अहमदाबाद पहुंची टीम ने आरोपी को असारवा स्थित अशोक मिल के पास से धर दबोचा। पूछताछ करने कर आरोपी ने अपना नाम दर्शन जसवंत सिंह ठाकोर बताया। उसने कबूल किया कि वर्ष 2019 में वह अपने दो साथियों के साथ वडोदरा में कपड़ों का कारोबार करता था। उस समय दलाल के जरिए सूरत के कपड़ा व्यापारी से 78.70 लाख रुपए की प्रिंटेड और डाईड साड़ी का माल खरीदा था। बाद में पेमेंट चुकाए बिना दुकान बंद कर फरार हो गया था। क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को सालबतपुरा पुलिस को सौंप दिया है।