बस में माहिया यात्री को पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर चालक ने किया बलात्कार
– महिला सौराष्ट्र के लाठी से मारुति नंदन ट्रेवल्स की बस में लौट रही थी सूरत
– पुना थाने में मामला दर्ज होने पर पुलिस ने शुरू की जांच
सूरत। निजी ट्रैवल एजेंसी के बस ड्राइवर द्वारा रात के समय एक महिला यात्री के साथ बस में ही दो बार बलात्कार किया। मामला सामने आने के बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता परवत पाटिया क्षेत्र में पति और सात साल के पुत्र के साथ रहती थी। वह सौराष्ट्र के लाठी में बहन से मिलने गई थी। यहां से मारुति नंदन ट्रैवल की बस में वह लौट रही थी। तभी रात के समय एक बस चालक बस चला रहा तो दूसरा बस चालक महिला की सीट के पास पहुंच गया और उसने महिला के सात साल के पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए दो बार बलात्कार किया। सूरत पहुंचने पर महिला ने सारी हकीकत पति को बताई और मामला पुलिस थाने पहुंचा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने जिस बस में यह वारदात हुई उसे जब्त कर लिया है।