मोटा वराछा में अस्पताल के लेबोरेटरी में लगी आग फायर ब्रिगेड ने पाया काबू 

क्राइम रिपोर्टर। सूरत: मोटा वराछा सुदामा चौक में प्लेटिनियम पॉइंट के चौथे मंजिल पर इटालिया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लेबोरेटरी में एक मशीन में देर रात में आग लग गई थी। जिससे भगदड़ मच गई। लेबोरेटरी में आग फैलने से पहले ही भर्ती तीन मरीज को रेस्क्यू कर लिया गया। साथ ही इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी मिली। प्लेटिनियम पॉइंट के चौथे मंजिल पर इटालिया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लेबोरेटरी में आग लगी होने का कॉल मिला। जिससे मोटा वराछा, कपोदरा और कोसाड फायर स्टेशन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर ने बताया कि इटालिया हॉस्पिटल की लेबोरेटरी सामने की तरफ स्थित है। जिसमें लेबोरेटरी में एक मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से कपड़े और बेड में आग लग गई थी। हालांकि घटना स्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया था। लैब में मौजूद कई सामान आग में जल गए।

The fire in the hospitals laboratory in Mota Varachhaunder control by the fire brigade