मध्य प्रदेश की चड्डी बनियानधारी “चारेल” गैंग का सरगना गिरफ्तार
सूरत शहर एसओजी ब्रांच पुलिस ने कतारगाम क्षेत्र से धर दबोचा
सूरत। दाहोद और सूरत में डकैती की वारदातों को अंजाम देने में लिप्त मध्य प्रदेश की चड्डी बनियान धारी चारेल गैंग के सरगना को सूरत शहर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने कतारगाम क्षेत्र से धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की वर्ष 2017 में दाहोद और सूरत में डकैती करने वाली चारेल गैंग का सरगना सायन क्षेत्र में छिप कर रह रहा है और फिलहाल किसी काम से कतारगाम क्षेत्र में आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने निगरानी रखी और आरोपी आकाश जानू चारेल को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने गिरोह के साथ मिलकर वर्ष 2017 में देसी तमंचे व अन्य हथियारों के साथ दाहोद में दो और सूरत में एक मकान में डकैती की थी। उस समय गिरोह के अन्य सदस्य तो पकड़े गए थे लेकिन मुख्य सरगना आकाश चारेल फरार हो गया था।