कपड़ा व्यापारी के घर हुई 40.57 लाख की चोरी का भेद खुला

सूरत. पिपलोद इलाके के एक कपड़ा व्यापारी के घर में हुई लाखों की चोरी का भेद उजागर कर पुलिस ने उनके घरेलू नौकर समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी समेत कुल 72.48 लाख रुपए का सामान भी बरामद किया है।

डीसीपी जोन-4 विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि बिहार के मधुबनी जिले के अमौझा गांव निवासी आरोपी देवचंद रॉय उर्फ देवेन्द्र ने फोर सीजन अपार्टमेंट निवासी राम मोहन अग्रवाल के घर में चोरी की थी। देवेन्द्र ने घरेलू नौकर तौर पर राममोहन के घर में काम हासिल किया। उसके बाद शुक्रवार को चोरी को अंजाम दिया। उस दिन सुबह राममोहन फिजियोथैरापी के लिए घोड़दौड़ रोड गए थे व उनकी पत्नी एम्ब्रॉयडरी क्लास गई थी। मौका देखकर उसने घर से नगदी व जेवर चुराए और फरार हो गया। घर लौटने पर राममोहन ने उमरा थाने में 20 लाख नकद व 20.57 लाख के जेवरों समेत 40.57 लाख रुपए की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। उमरा पुलिस ने क्राइम ब्रांच व जोन-4 एलसीबी के साथ मिलकर टीमें बनाई और मध्यप्रदेश के रीवा से देवेन्द्र को दबोचा। उससे पूछताछ के बाद चोरी की इस साजिश में शामिल उसके मित्र व हमवतनी गोथाण गांव निवासी रत्नेश रॉय व गोडादरा निवासी मुन्नानंद रॉय को भी गिरफ्तार कर लिया।

cloth merchantPiplodesuratVijay Singh Gurjar