पुजारी जीजा तीर्थ यात्रा पर गए और साले ने घर में डाला डाका, लाखों रुपए के गहने चुराए

सूरत. तीर्थ यात्रा पर गए पुजारी के घर हुई लाखों रुपए की चोरी का भेद उजागर कर क्राइम ब्रांच ने उसके सगे साले को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गए जेवर भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, मगदल्ला दर्जी मोहल्ला निवासी पुजारी अमृत भंडारी के घर में चोरी उसके सगे साले पालनपुर सुमनलिपि आवास निवासी जय कुमार भंडारी ने की थी। गत 8 नवंबर को पालिताणा व वीरपुर की यात्रा पर जाते समय अमृत भंडारी व उसकी पत्नी ने जय को घर की चाबी सौंपी थी।

उसे घर में लगे गमलों को प्रतिदिन पानी देने के लिए कहा था और वह गमलों में पानी देने आता था। उसी दौरान उसने चोरी का प्लान बनाया। 10 नवंबर को वह घर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुसा। अंदर वाले कमरे व अलमारियों के ताले तोड़ कर जेवर व नकदी चुराई। उसने घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी चुराया और फरार हो गया था। बाद में अमृत से शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। पूछताछ में जय पर संदेह गहराया। उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसके घर से चुराया गया सामान भी बरामद हो गया।

Crime BranchPalanpur Sumanlipi AccommodationPriest Amrit Bhandarisurat