बारडोली में पटवारी के घर से हुई चोरी का भेद खुला

बारडोली. बारडोली के तेन गांव के चाणक्यपुरी क्षेत्र स्थित शिवम साईराम सोसायटी में महिला पटवारी के घर में हुई चोरी का भेद बारडोली टाउन पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को सूरती सर्कल के पास स्थित शौचालय से पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ बारडोली टाउन पुलिस थाने में चोरी के 8 मामले दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक, गत शनिवार को दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच तेन की चाणक्यपुरी सोसायटी के पास स्थित शिवम साईराम सोसायटी में रहने वाली महिला पटवारी के घर को निशाना बनाकर एक चोर 1.25 लाख रुपए का माल चुराकर ले गया था। इस संबंध में बारडोली टाउन पुलिस में मामला दर्ज किया गया था।

मामले की जांच कर रही पुलिस को सूचना मिली थी कि लीनियर बस स्टैंड से धुलिया चौकड़ी जाने वाले रास्ते पर सूरती सर्कल के पास गार्डन के बगल में स्थित शौचालय के पास एक व्यक्ति खड़ा है, जिसके पास एक मोबाइल फोन है और वह मोबाइल फोन बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है। वह मोबाइल फोन चोरी का है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम आदिल निशार कडिया (उम्र 20, रहने वाला तलावड़ी, बारडोली) बताया। उसके पास से दस हजार रुपए की कीमत का मोबाइल फोन और नगद 140 रुपए मिले। कुल 10,140 रुपए का माल जब्त किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक चोरी का सामान बरामद नहीं हो सका है। पुलिस व्यक्ति से गहन पूछताछ कर रही है।

BardoliChanakyapuriShivam Sairam SocietyTheft