छात्राओं से शिक्षक कर रहा था अश्लील हरकतें, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरा थाना क्षेत्र की एक स्कूल की घटना, गुड टच बेड टच के प्रशिक्षण के बाद जागृत छात्राओं माता – पिताओं को बताया शिक्षक की हरकत के बारे में
सूरत. शहर पुलिस की शी टीम की ओर से स्कूलों में लगातार दिए जा रहे गुड टच बेड टच के प्रशिक्षण को लेकर अब शिक्षकों या पड़ोसियों द्वारा बच्चियों के यौन उत्पीड़न की कई घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला उमरा थाना क्षेत्र में सामने आया है। जिसमें दो छात्राओं ने शिक्षक द्वारा किए जा रहे यौन उत्पीड़न की शिकायत माता पिता से और मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी शिक्षक का नाम विजय चंपक पटेल (48) है। आरोपी शिक्षक उमरा क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक है। यहां पर कुछ दिनों पहले पुलिस की शी टीम ने गुड टच बेड टच की जानकारी छात्राओं को दी थी। इससे दो छात्राओं ने माता पिता को बताया कि स्कूल के एक शिक्षक उन्हें गलत तरीके से स्पर्श करता है। माता पिता उमरा थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने छात्राओं से पूछताछ की और उनके बयान के आधार पर आरोपी शिक्षक विजय पटेल के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।