नवसारी में चोरी की वारदात में वांछित आरोपी को पकड़ा

नवसारी ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदात में वांछित आरोपी को सूरत पुलिस ने धर दबोचा और नवसारी पुलिस को सौंपा है।

सूरत. नवसारी ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदात में वांछित आरोपी को सूरत पुलिस ने धर दबोचा और नवसारी पुलिस को सौंपा है।

पुलिस के मुताबिक, भेस्तान पुलिस की टीम गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नवसारी ग्रामीण थाने में दर्ज चोरी की वारदात में लिप्त आरोपी भेस्तान क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी शोएब उर्फ फटेली मजीद अकबानी को धर दबेचा। पूछताछ में उसने नवसारी ग्रामीण क्षेत्र में चोरी करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी भेस्तान आवास में रहता है और नवसारी में हुई चोरी की वारदात में वांछित था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसे नवसारी ग्रामीण पुलिस को सौंप दिया है