किम चार रास्ता के पास यूनियन बैंक की शाखा में चोरी
लॉकर रूम की दीवार में छेद कर अंदर घुसे चोर छह लॉकर से माल उड़ा ले गए
बारडोली. सूरत जिले के किम चार रास्ते के पास स्थित यूनियन बैंक को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दीवार में छेद करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सूरत जिले के किम चार रास्ते के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। मंगलवार सुबह बैंक में सेफ डिपॉजिट लॉकर के पीछे के एक कमरे में छेद करके चोरी की गई। सुबह चोरी के बारे में बैंक में पता चलने पर पुलिस को सूचित किया गया। दूसरी ओर, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर सहित पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की भी मदद ली गई। वहीं, जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं था। चोरों ने लॉकर के 06 खानों को तोड़ दिया, हालांकि लॉकर से कितनी राशि चोरी हुई है, यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक पूछताछ में बैंक द्वारा कोई गार्ड की भी व्यवस्था नहीं की गई होने की जानकारी मिली है। आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि चोरों के अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।