एना में पेट्रोल पंप पर हुई चोरी की वारदात सुलझी

सूरत से आरोपी को गिरफ्तार कर 1.36 लाख का मुद्दामाल जब्त किया

बारडोली: पलसाणा तहसील के एना गांव स्थित साईरंग पेट्रोल पंप के कार्यालय से हुई नकद रुपए भरे पर्स चोरी की वारदात सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को सूरत शहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 1.36 लाख रुपए का मुद्दामाल बरामद किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, एना स्थित साईरंग पेट्रोल पंप से 14 नवंबर की रात को मोटरसाइकिल पर आया एक शख्स पेट्रोल-डीजल बेचने के नकद रुपए भरा हुआ पर्स टेबल के ड्रॉवर से चुरा कर फरार हो गया था। इस संबंध में पलसाणा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच कर रही पलसाणा पुलिस को सूचना मिली थी कि यह चोरी करने वाला शख्स मोटरसाइकिल लेकर सूरत शहर के महिधरपुरा स्थित मोती टॉकीज के पास खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मोहम्मद साजिद उर्फ पप्पू चीटर अब्दुल कादर शेख (रहे. खानपुर, सोसायटी, लिंबायत सूरत, तथा तुलसी फलीयू, बेगमपुरा, सूरत) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और नकद 20,150 रुपए मिलाकर कुल 1,36,450 रुपए का मुद्दामाल बरामद किया है। पकड़े गए शख्स ने पलसाणा के अलावा एक महीने पहले सचिन, नवसारी के मरोली और भरूच शहर में पेट्रोल पंप से चोरी करना कबूल किया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। सूरत शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में उसके खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं।