कंटेनरों से विदेश एक्सपोर्ट होने वाले केमिकल चोरी का पर्दाफाश

बारडोली : सूरत जिला एलसीबी की टीम ने अंकलेश्वर, भरूच और दहेज की तरफ से कंटेनरों में भरकर विदेश एक्सपोर्ट होने वाले कीमती केमिकल की खेप रास्ते से चुराकर चोरी किए गए केमिकल को पिपोदरा इलाके में एक गोदाम में छिपाकर हेराफेरी करने वाले कुख्यात आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर केमिकल चोरी के रैकेट का पर्दाफाश किया है।

सूरत जिला एलसीबी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कडोदरा के तातीथैया में रहने वाला अनुपसिंग गयाप्रसाद और संदीप नाम का एक व्यक्ति अंकलेश्वर, भरूच और दहेज की तरफ से कंटेनरों में भरकर विदेश एक्सपोर्ट होने वाले कीमती केमिकल आदि की खेप रास्ते से चुरा लेता है और चोरी किए गए माल को पिपोदरा क्रिकेट ग्राउंड के पास किराए पर लिए गए एक गोदाम में छिपा रखा है और वहाँ से फिलहाल उसे ठिकाने लगाने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा तो वहाँ 25 किलोग्राम वाली सफेद रंग की 318 प्लास्टिक की थैलियों में NutrNiacinamide नाम का 7950 किलोग्राम केमिकल मिला, जिसकी कुल कीमत 39,75,000 रुपये है। साथ ही गोदाम में दो व्यक्ति मौजूद मिले, जिनके पास से कोई बिल या पहचान के दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने अनुपसिंग गयाप्रसाद सिंह (वर्तमान निवासी सरगम बिल्डिंग सोसायटी, तातीथैया, पलसाणा, मूल निवासी अयोध्या, उत्तर प्रदेश) और संदीपगिरि धीरजगिरि गोस्वामी (निवासी देवदर्शन सोसायटी, डिंडोली, सूरत, मूल निवासी नडियाद, खेड़ा) को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे केमिकल भरे कंटेनरों को रोककर उनसे प्लास्टिक की थैलियों में भरा केमिकल निकालकर उसकी जगह रेत से भरी थैलियाँ रख देते थे और चोरी करते थे।

पुलिस ने केमिकल के अलावा तलाशी में 7700 रुपये नकद, 86 हजार रुपये के 3 मोबाइल फोन, चार लाख रुपये की दो कारें, कुल मिलाकर 44 लाख 68 हजार 700 रुपये का माल जब्त किया। गिरफ्तार आरोपी अनुपसिंग के खिलाफ कोसंबा और वडोदरा शहर डीसीबी पुलिस में भी मामले दर्ज है।

chemicalsLCBNutrNiacinamidesurat