सचिन जीआईडीसी में एक करोड़ का यार्न खरीदने कर धोखा करने वाले गिरफ्तार

सूरत. सचिन इंडस्ट्रियल कॉलोनी स्थित रेडियंट कलर यार्न फैक्ट्री के मालिक समेत छह व्यापारियों से यार्न की  खरीदकर उनके पास जॉबवर्क करवा कर 1.08 करोड़ रुपए नहीं चुकाने वाले दो जनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

सचिन जीआईडीसी थाने के निरीक्षक जे.आर चौधरी ने बताया की वराछा रोड कलाकुंज सोसायटी निवासी मिलन हरिभाई सखवाला की सचिन जीआईडीसी में रेडियंट कलर यार्न के नाम से फैक्ट्री है। गत 24 नवंबर 2022 से 22 जुलाई 2024 तक रेडियंट कलर एयरक्राफ्ट कंपनी से सचिन डायमंड पार्क की शिवकला फैशन के पार्टनर संबित राजन रांदेरिया (निवासी- ग्रीनसिटी अपार्टमेंट, पाल), मुकुंद अरविंद पच्चीगर (निवासी- शांतिवन स्कयोन, कैनाल रोड पाल) और धवल दिनेश चंद्र गोलवाला (निवासी- आशीर्वाद बंगला, पिपलोद)ने 123 अलग-अलग बिलों के माध्यम से जीएसटी के साथ 54.19 लाख रुपए का यार्न खरीदा था। इसमें से 18.41 लाख रुपए का भुगतान किया जबकि 35.77 लाख रुपए बकाया थे। इसके अलावा शिवकला फैशन के भागीदारोव ने श्रीजी यार्न इंडिया, गुरुकृपा रेयॉन और श्रीजी फिलामेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर से 47 बिलों के माध्यम से 29.42 लाख की खरीदारी की। जिसमें से 17.62 लाख की राशि का भुगतान नहीं किया। वहीं, पांच अन्य व्यापारियों से 1.03 करोड़ रुपए का यार्न खरीदा और उस पर जॉबवर्क करवाया। इसके पेमेंट के तौर पर भी 58.31 लाख रुपए नहीं चुकाए। इस तरह शिवकला फैशन के भागीदारों ने कुल 1.08 करोड़ रुपए का धोखा किया। पीड़ित व्यापारियों ने आखिर संबित रांदेरिया, मुकुंद और धवल गोलवाला के खिलाफ सचिन जीआईडीसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुकुंद पच्चीगर और धवल गोलवाला को गिरफ्तार कर लिया है।

Radiant Color Yarn FactorySachin GIDCSachin Industrial Colonysurat