अंकलेश्वर में 7 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ तीन गिरफ्तार
कार में ले जा रहे थे, बी डिविजन पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा
अंकलेश्वर: औद्योगिक नगर अंकलेश्वर में एक बार फिर नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। बी डिविजन पुलिस ने 7 लाख रुपए की कीमत के एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में 11 लाख रुपए से अधिक का मुद्दामाल बरामद किया है।
अंकलेश्वर के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से ड्रग्स की तस्करी के मामलों का खुलासा होने के बाद अब कारों में ड्रग्स की तस्करी किए जाने की जानकारी सामने आई है। बी डिविजन पुलिस को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर उछाली गांव के पास ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध इको कार को रुकवाया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 70.600 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ, जिसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में झगडिया के राजपारडी निवासी इम्तियाज इब्राहीम शेख, मोहम्मद जुबेर महबूब खान खोखर और सुमीत वसावा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्रग्स को जिपलॉक बैग में पैक कर बेचने के लिए कार में ले जा रहे थे। पुलिस ने ड्रग्स और कार समेत कुल 11.47 लाख रुपए का मुद्दामाल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ड्रग्स कहां से लाते थे और उनका नेटवर्क क्या था। इस मामले में पुलिस ने बताया कि अंकलेश्वर से ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ चल रही है। कॉल डिटेल और सर्विलांस सिस्टम से यह पता लगाने की कोशिश की की जा रही है की बरामद की गई ड्रग्स कहां बनी और आरोपियों तक कैसे पहुंची।