सूरत. डिंडोली के समुख सर्कल के पास रविवार रात एक शादी समारोह में एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर से तीन राउंड फायरिंग की। जिसमें दो युवक घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, डिंडोली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना समुख सर्कल के पास साई शक्ति सोसायटी में हुई। यहां आयोजित एक शादी समारोह में आरोपी उमेश तिवारी ने अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर से हवा में दो राउंड फायरिंग की। इसके बाद तीसरा राउंड फायर हो गया और गोली दो युवकों को लगी। फायरिंग की घटना के बाद शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने घायल युवकों को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलने पर डिंडोली पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घायल युवकों की शिकायत के आधार कर मामला दर्ज कर आरोपी उमेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उमेश तिवारी डेनिश केक के नाम से केक शॉप चलाता है और उसके पास लाइसेंस रिवॉल्वर है।
– पहले गुमराह करने का प्रयास किया, सीसीटीवी से सच्चाई सामने आई
फायरिंग की घटना के बाद आरोपी उमेश तिवारी ने पुलिस को पहले गुमराह करने का प्रयास किया। उसने पुलिस को बताया कि अचानक रिवॉल्वर से फायरिंग होने से यह हादसा हुआ है। हालांकि जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो आरोपी का झूठ पकड़ा गया। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी उमेश तिवारी शादी समारोह में अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर से हवा में फायरिंग करते नजर आ रहा है।