ग्राहक बनकर आई तीन महिलाओं ने मुंह में सोने की 27 नथ छिपाकर भागने का किया प्रयास

बारडोली: बारडोली के झवेरी मोहल्ला स्थित मां कृपा ज्वैलर्स में खरीदारी के बहाने आई तीन महिलाओं ने दुकान से सोने की 27 नथ मुंह में छिपाकर चोरी कर ली। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने पर चोरी का पता चला। ज्वैलर्स ने पुलिस तीनों महिलाओं को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

पुलिस के मुताबिक, दुकान में तीनों महिलाएं सोने की नथ खरीदने के बहाने आई थीं। जब ज्वैलर्स उन्हें नथ दिखा रहे थे तो उन्होंने देखने के बहाने एक-एक करके 27 नथ अपने मुंह में छिपा लीं। ज्वैलर्स को शक होने पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें तीनों महिलाएं नथ मुंह में रखती हुई दिखाई दे रही थीं। इसके बाद, ज्वैलर्स ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और तीनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान महिलाएं उचित जवाब नहीं दे सकीं। उनके दाहोद के पास भीगोडा गांव के निवासी होने की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

27 gold nose ringsBardoliJhaveri MohallaMaa Krupa JewellersShopkeeperThree women