ओडिशा से 14.60 किलोग्राम गांजा का जत्था लेकर सूरत पहुंचे दो को पकड़ा

उधना पुलिस की कार्रवाई, गांजा समेत 1.67 लाख रुपए का मुद्दामाल जब्त – गांजा देने वाला और मंगवाने वाला वांछित

सूरत.ओडिशा से ट्रेन के जरिए गांजा का जत्था लेकर सूरत पहुंचे दो आरोपियों को उधना पुलिस ने उधना रेलवे स्टेशन के बाहर से धर दबोचा। उनके पास से 14.60 किलोग्राम गांजा समेत 1.67 लाख रुपए का मुद्दामाल जब्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में गांजा का जत्था भेजने वाले और मंगवाने वाले दो आरोपियों को वांछित घोषित किया है।

डिप्टी पुलिस आयुक्त जोन-2 भगीरथसिंह गढ़वी ने बताया कि उधना पुलिस के सर्वेलेंस स्टाफ के पुलिसकर्मी रविवार रात गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि उधना रेलवे स्टेशन के बाहर दो जनें गांजा का जत्था लेकर खड़े हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और दो जनों को पकड़ लिया। उनके पास के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 14.60 किलोग्राम गांजा बरामद हुई। जिसकी कीमत 1.46 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों का नाम जीमिट्टू लोकनाथ पात्रा और के.रविन्द्र नारासिंह पात्रा है। दोनों मूलत: ओडिशा के गंजाम जिले की परुषोत्तमपुर तहसील के गंगनापुर गांव के निवासी हैं और दोनों यहां सचिन स्थित शिवनगर में रहते हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह गांजा का जत्था उन्हें बाबुला नाम के व्यक्ति ने दिया था और सूरत में भेस्तान क्षेत्र निवासी कालू नाम के व्यक्ति को पहुंचाने के लिए कहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों से गांजा, मोबाइल फोन मिलाकर कुल 1.67 लाख रुपए का मुद्दामाल जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गांजा का जत्था भेजने वाले और मंगवाने वाले दोनों आरोपियों को वांछित घोषित किया है।