बारडोली : पलसाणा तहसील के सोयाणी गांव के बाहरी इलाके से सूरत जिला एलसीबी की टीम ने विदेशी शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 2.14 लाख रुपये की विदेशी शराब सहित कुल 21.24 लाख रुपये का माल जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, सूरत जिला एलसीबी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग पलसाणा तहसील के सोयाणी गांव की सीमा में सीमा ऑटो पेट्रोल पंप के पास एक खुले स्थान पर एक टाटा टेम्पो में विदेशी शराब का जत्था लाकर उसे ठिकाने लगाने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से शराब ठिकाने लगा रहे सुगरसिंह बलवंतसिंह जाटव (उम्र 37 वर्ष, निवासी उमरगाम जीआईडीसी, जिला वलसाड, मूल निवासी मैनपुरी, उत्तर प्रदेश) और अशोककुमार दशरथलाल भारतीया (उम्र 37 वर्ष, निवासी बिलीमोरा, गायकवाड़ मिल चाल, तालुका गणदेवी, जिला नवसारी, मूल निवासी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया।