500 के 1592 जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार

सूरत: 100 और 200 रुपए के नोटों के बंडल के साथ बैंक में रुपए जमा करने आने वाले लोगों को 500 के जाली नोट थमाकर धोखधड़ी करने के इरादे से आए दो युवकों को सारोली पुलिस ने धर दबोचा। उनके पास से पुलिस ने 500 रुपए के 1592 जाली नोट और आठ असली नोट बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक सारोली पुलिस नियोल चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग में थी तभी सूचना के आधार पर दो युवकों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 500 रुपए के नोटों के चार बंडल मिले। बंडलों ऊपर और नीचे असली नोट थे जबकि बीच में सभी चिल्ड्रन बैंक के जाली नोट थे। पुलिस ने नोट जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम फारूक बिस्मिल्लाह बेग और मनोहर अक्कला बालाराजू बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बैंकों में छोटे नोट जमा करने आने वाले लोगों को निशाना बनाते थे। वे 500 नोटों के बंडल थमा कर 100 और 200 रुपए के नोट लेकर फरार हो जाते थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

arrestedfake notesFarooq Bismillah BaigfraudManohar Akkala BalarajuSaroli Police