
1.47 लाख के गांजा के जत्थे के साथ दो गिरफ्तार
सूरत. शहर पुलिस ने “नो ड्रग्स इन सूरत सिटी” अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अमरोली के कोसाड आवास के एक मकान में छापेमारी कर गांजा के जथ्थे के साथ दो जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोके से 14.747 किग्रा गांजा तथा मोबाइल फोन सहित 1.50 लाख रुपए से अधिक का सामान जब्त कर एक आरोपी को वांछित घोषित किया है।
अमरोली थाने के पीआई जे.बी.वनार के मुताबिक, स्टाफ के पुलिस कर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमरोली के कोसाड आवास के एच-3 बिल्डिंग नंबर 200/बी/20 के एक मकान में अवैध रूप से गांजा का जत्था छिपा कर रखा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर गांजा के जत्थे के साथ दो जने को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सनी प्रफुल्ल पोलाई और दिनेश कुमुद बहेरा बताया। दोनों ही मूलतः ओडिशा के गंजाम जिले के निवासी है। पुलिस ने मौके से 14.747 किग्रा गांजा तथा मोबाइल फोन सहित 1.50 लाख रुपए से अधिक का मुद्दामाल जब्त किया। वहीं, गांजा का जत्था लाकर देनेवाले ओडिशा के समीर नामक आरोपी को वांछित घोषित किया है।