बारडोली: कोसंबा पुलिस ने मुंबई नेशनल हाइवे नंबर 48 पर सियालज गाँव की सीमा से पुलिस ने विदेशी शराब से भरा ट्रक पकड़ा। पुलिस ने ट्रक में से करीब 30 लाख से अधिक की शराब बरमद कर दो आरोपीओ को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार कोसंबा पुलिस की टीम गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में विदेशी शराब भरी है और वो राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 48 पर सियालज गाँव की सीमा में वीर तेजाजी होटल के सामने खड़ी है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की । ट्रक में से 6456 बोतल विदेशी शराब किंमत रु 30 लाख 2 हजार 544 मिली । पुलिस ने शराब के साथ साथ 15 लाख की कीमत का ट्रक, दो मोबाइल फोन 10 हजार, नकद एक हजार मिलाकर कुल 45 लाख 13 हजार 544 रुपए का सामान बरामद किया। पुलिस ने मौके से अमरेश प्रसाद गणेश प्रसाद कुशवाहा (निवासी बसारिया जिला हजारीबाग, झारखंड) और प्रेमकुमार सिंह जनकधारी सिंह (निवासी सिवान, बिहार) को गिरफ्तार किया। और तीन को वांछित घोषित किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।