गणपति विसर्जन के दिन शहर में दो हत्या के मामले
कापोद्रा और चौक बाजार में हुई वारदात सुलझाने में जुटी पुलिस
सूरत. गणपति विसर्जन के दिन मंगलवार को शहर के चौकबाजार व कापोद्रा इलाकों में हत्या के दो मामले सामने आए हैं। कापोद्रा पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात बरोड़ा प्रिस्टेज मार्केट इलाके में अरविंद राठौड (36) की हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावर ने उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। हमलावर व हत्या के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतक पांच दिन पूर्व ही पालीताणा से यहां मजदूरी करने के लिए आया था। वहीं चौकबाजार पुलिस को कतारगाम प्रभुनगर साईंबाबा मंदिर के निकट एक युवक की हत्या कर दी गई। किसी ने धारदार हथियारों से हमला कर सरेआम युवक को मौत के घाट उतार डाला। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल भिजवाया गया।