कपड़ा व्यापारियों से धोखाधड़ी करने वाले दो व्यापारी और दलाल गिरफ्तार

सारोली थाने में दर्ज हुआ था मामला

सूरत। दलाल के जरिए अलग अलग कपड़ा व्यापारियों से उधार में माल खरीदने के बाद पेमेंट नहीं चुकाकर धोखा करने वाले दो कपड़ा व्यापारी और एक दलाल को सारोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों का नाम वराछा स्वामीनारायण नगर निवासी विनोद जैन, पुना पाटिया रेणुका भवन निवासी महावीर मेहता और सारोली स्वस्तिक रेजिडेंसी निवासी हनुमानराम चौधरी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हनुमानराम कपड़ा दलाल है। उक्त दोनों आरोपियों ने हनुमानराम के जरिए अलग अलग कपड़ा व्यापारी से संपर्क किया और उनसे उधार में माल खरीदा। बाद में आरोपियों ने पेमेंट नहीं चुकाया। पीड़ित व्यापारियों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसके बाद से आरोपी फरार थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों को धर दबोचा।