खुले प्लॉट में बैठे दोस्तों पर अज्ञातों ने किया चाकू से हमला, एक युवक की मौत

उत्रान थाना क्षेत्र के वेलेंजा में वारदाता से लोगों में दहशत का माहौल

सूरत. शहर के उत्रान थाना क्षेत्र के वेलेंजा में खुले प्लॉट में बैठे युवक पर कुछ अज्ञात समाजकंटकों ने चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। हमले में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को लेकर पुलिस ने महलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि हलमे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन इस तरह से सोसायटी के खुले प्लॉट में युवक पर जानलेवा हमले की वारदात से लोगों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है।

पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का नाम पारस वेकेरिया था और वह वेलंजा की अम्बा विला सोसायटी में रहता था। हीरा कारीगर पारस रविवार रात अपने कुछ दोस्तों के साथ सोसायटी के खुले प्लॉट में बैठकर गुफ्तगू कर रहा था, तभी छ से सात अज्ञात युवक आए और उन पर चाकू के साथ टूट पड़े। अचानक हुए हमले से डर कर अन्य युवक तो जान बचाकर भाग निकले, लेकिन पारस भागते समय गिर गया और हमलावरों ने उसके सीने में चाकू से वार कर दिया। इसके बाद सभी हमलावर फरार हो गए। इधर, खून से लथपथ हालत में पारस को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई प्रशांत की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगा है, हालांकि आरोपी अभी गिरफ्त से दूर है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही हमले की वजह पता चल पाएगी।