सूरत. महाराष्ट्र के चालीसगांव रोड थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के तहत के मामले में वांछित आरोपी को उधना पुलिस ने धर दबोचा है।
उधना पुलिस के मुताबिक, पुलिस की टीम गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि महाराष्ट्र के चालीस गांव रोड थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट का आरोपी उधना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम शरीफ उर्फ अतुल युनुस शेख है और वह भेस्तान आवास का निवासी है। कुछ महीनों पहले चालीस गांव पुलिस ने 88 हजार रुपए की प्रतिबंधित सिरप की बोतलें पकड़ी थी। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था और आरोपी की तलाश में थी। उधना पुलिस ने आरोपी का कब्जा महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया है।