करोड़ों के घोटाले के मामले में महिला अभियंता चार दिन के रिमांड पर

कागजों पर काम पूरा दिखाकर सरकार को चूना लगाने का आरोप

सूरत. नवसारी जिले में सरकारी योजनाओं के कार्य कागजों पर पूरा दिखाकर करोड़ों रुपए का घोटाला करने के आरोप में सीआइडी क्राइम पुलिस ने डिप्टी कार्यपालक अभियंता पायल बंसल को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट ने चार दिन का रिमांड मंजूर करते हुए उसे शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
सीआइडी क्राइम पुलिस ने बीते दिनों नवसारी जिले में सरकारी योजनाओं के तहत के कार्य सिर्फ कागजों पर पूरा होने का दिखाकर सरकार को चूना लगाने के घोटाले का भंड़ाफोड़ किया था। जिसमें नवसारी जिले की विभिन्न सरकारी कार्यालयों के कार्यपालक अभियंता और डिप्टी कार्यपालक अभियंताओं को आरोपी बनाया गया है। इसके मामले में पूर्व में कई अधिकारियों को सीआइडी क्राइम ने गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में लिप्त बिलीमोरा सब कार्यालय की डिप्टी कार्यपालक अभियंता पायल बंसल को भी सीआइडी क्राइम ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने उसे कोर्ट के समक्ष पेश कर दस दिन का रिमांड मंजूर करने की मांग की। सुनवाई के दौरान अतिरिक्त लोक अभियोजक उमेश पाटिल ने दलीलें पेश की और आरोपी को रिमांड पर सौंपने की मांग की। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी पायल बंसल का चार दिन का रिमांड मंजूर करते हुए उसे शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।