देसी तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच पुलिस ने वराछा क्षेत्र से एक युवक को देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है।

सूरत. क्राइम ब्रांच पुलिस ने वराछा क्षेत्र से एक युवक को देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम ध्रुव उर्फ दुर्लभ बारेया है और वह लंबे हनुमान रोड स्थित कमल पार्क सोसायटी में रहता है। क्राइम ब्रांच की टीम गश्त पर थी, तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पुलिस ने उसे वराछा माता वाडी स्थित शिवा पार्क इंडस्ट्रीज के पास से धर दबेचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले।

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि दो साल पहले वह उज्जैन घूमने गया था, तभी वहीं से तमंचा और कारतूस खरीदकर लाया था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।