सूरत की जीडी गोयन्का इंटरनेशनल स्कूल के 12वें खेल वार्षिकोत्सव की भव्य सफलता

सूरत. की प्रतिष्ठित जीडी गोयन्का इंटरनेशनल स्कूल में 12वें खेलकूद वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। खेल महोत्सव में प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, मिडिल और हायर सेक्शन के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हायर सेक्शन के लिए 14 दिसंबर 2024 को और प्री-प्राइमरी सेक्शन के लिए 3 जनवरी 2025 को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 10 मीटर एयर राइफल में राष्ट्रीय चैम्पियन श्री स्मित आर. मोराडिया उपस्थित थे। स्कूल की डिरेक्टर-प्रिसिंपल श्रीमती जयश्री चोरडिया और सभी सेक्शन कोऑर्डिनेटर की उपस्थिति में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में मशाल रैली और शपथ ग्रहण समारोह ने आकर्षण जमाया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री स्मित आर. मोराडिया ने छात्रों को खेलकूद के लिये प्रेरित किया, वहीं श्रीमती जयश्री चोरारिया ने खेलों के विकास के लिए स्कूल के प्रयासों की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने आकाश में गुब्बारे उड़ाकर खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ किया गया।

इस खेल उत्सव की तैयारी एक माह पूर्व ही शुरू हो गई थी जिसमें PG से ग्रेड 11 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल प्रतियोगिता के दौरान छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

इस महोत्सव के खास आकर्षण थे ट्रायथ्लॉन और मिक्स्ड रिले दौड़ किंतु सभी खेलों में विद्यार्थियों में मनोरंजन के साथ सुरक्षा भी भावना भी विकसित हो, इसका ध्यान रखा गया।

खेल उत्सव का समापन 18 जनवरी 2025 को प्राइमरी सेक्शन के विद्यार्थी तथा पेरेन्ट्स की उपस्थिति में हुआ। यूनिटी हाउस ओवरऑल विजेता बना। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी श्री विरल पटेल व स्कूल की डिरेक्टर-प्रिंसिपल श्रीमती जयश्री चोरडिया, डायरेक्टर ऑपरेशन्स सुश्री सेजल ठाकर, और सेक्शन कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।

इस शानदार ढंग से आयोजित सफल महोत्सव का श्रेय स्पोर्ट्स डिरेक्टर श्री आशीष सिंह और उनकी टीम को जाता है । सभी सेक्शन कोऑर्डिनेटर्स और स्कूल मेनेजमेन्ट की मेहनत ने इस महोत्सव को चार चांद लगा दिये।

12th Sports AnniversaryGoenka International SchoolPrincipal Mrs. Jayshree Chordiasurat